मऊ, अप्रैल 30 -- मऊ। शहर के बीच से निकले पुराने एनएच-29 मार्ग पर भीटी में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। इस ओवरब्रिज पर भीटी की तरफ उतरने पर सड़क पटरी से काफी ऊंची है। ऐसे में ब्रिज से उतरकर बाए तरफ जाने वाले वाहनों को हादसे का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस स्थान पर मिट्टी डलवाने की मांग की है। बलिया मोड़ से जब बाइक सवार और अन्य वाहन ओवरब्रिज से होकर भीटी की तरफ जाते हैं, तो ब्रिज के अंतिम छोर से दाए साइड एक मार्ग समीप के मोहल्ले में जाता है। ऐसे में इस मोहल्ले में जाने वाले लोग ब्रिज से उतरने के साथ ही तुरंत अपना वाहन मोड़ते हैं, जबकि यहां सड़क की पटरी नहीं होने से सड़क जमीन से लगभग तीन फीट ऊंची है। ऐसे में वाहन घुमाते समय यदि वाहन चालक थोड़ी सी भी चूक करता है तो वह अनियंत्रित ...