अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर। 132 केवी उपकेंद्र अकबरपुर से 33 केवी उपकेंद्र भीटी की निर्माणाधीन लाइन का कार्य गुरुवार को पूर्ण हो गया और लाइन को उर्जीकृत भी कर दिया गया है। इससे 33 केवी भीटी उपकेंद्र एवं भीटी तहसील उपकेंद्र से पोषित समस्त उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलने के साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा। एक्सईएन विद्युत वितरण खंड अकबरपुर आशीष यादव ने बताया कि आमजन से खम्भों पर न चढ़ने, पोल/तार/कंडक्टर छेड़छाड़ न करने के साथ उस पर कोई वस्तु न डालने का आह्वान किया है। बताया कि ऐसा करने से किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...