प्रयागराज, जून 30 -- झूंसी थाना क्षेत्र के कोतारी गांव में मोबाइल चार्जिंग के दौरान चार्जर में करंट उतरने से युवक की मौत हो गई। 112 पुलिस की सूचना पर पहुंची झूंसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतारी गांव के फिरोजपुर मजरा निवासी लाल बहादुर का 32 वर्षीय पुत्र कल्लू सोमवार भोर में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। बताया गया कि मोबाइल और उसका चार्जर बारिश के कारण भीग गया था। वह बिस्तर पर लेटे हुए अर्द्ध निद्रा में सीने पर मोबाइल रखकर बोर्ड के प्लग में मोबाइल का चार्जर लगा रहा था तभी करंट से बिस्तर पर ही मौत हो गई। सुबह उसकी पत्नी सुनीता ने कल्लू के सीने पर जलने का निशान देखा तो हड़बड़ा गई। कल्लू के शरीर में भी कोई हलचल नहीं हो रही थी। सुनीता चीखने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। विद्युत बोर्ड का तार काट कर कल्लू ...