बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। बीते सप्ताह हुई बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। खेतो में लगी गेंहू की फसल भीग जाने से दानों की चमक फीकी पड़ गई है। दाने सफेद हो जाने से गेहूं की खरीद प्रभावित हुई है। भारतीय खाद्य निगम गेहूं लेने से इन्कार कर रहा है। इससे भारतीय खाद्य निगम गोदाम से गेहूं भरे ट्रक को वापस किया जा रहा है। जिससे केंद्र प्रभारियों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर गठित टीम ने बारिश में भीगे गेहूं के दाने को परखने के लिए मदरहवा, जिगनिहवा, उदईपुर, मदारा, रमनगरा, केरावगाढ़ में स्थित क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र पर किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया है। यहां खरीदे गए 80 प्रतिशत गेहूं में बदलाव पाया गया। खाद्य विपणन...