लखनऊ, जून 19 -- UP Rain Update: यूपी के बारिश के पानी में भीगने को तैयार हो जाएं। मानसून ने सोनभद्र से यूपी में दस्तक दे दी है। साथ ही प्रदेश के पूर्व से लेकर मध्य तक कई जिलों में घने बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा, मैनपुरी समेत 31 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लखनऊ कानपुर नगर, उन्नाव समेत 21 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार निचले क्षोभमंडल में पंजाब एमपी के उत्तरी हिस्सों से होते हुए दक्षिणी असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। साथ ही उत्तरी पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर ऊपरी क्षोभमंडल तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। अगले 24 ...