बांका, जुलाई 16 -- बाढ़ और बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं का उत्साह चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के पांचवें दिन मंगलवार को झमाझम बारिश के बावजूद सुल्तानगंज से बाबा नगरी देवघर तक का माहौल पूरी तरह शिवमय रहा। आसमान से गिरती बूंदों की परवाह किए बिना लाखों कांवरियों ने 'बोल बम के जयघोष के साथ देवघर की ओर कूच किया। कांवरिया पथ पर दूर-दूर से आए शिवभक्तों का जोश देखने लायक था। रात से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो सुबह होते-होते झमाझम बारिश में बदल गया। लेकिन श्रद्धालु थमे नहीं। सर पर प्लास्टिक की चादरें, कंधों पर सजे-संवरे कांवर और होठों पर शिव के नाम-हर भक्त ने यह साबित कर दिया कि उनकी श्रद्धा मौसम की मोहताज नहीं। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और देश के कोने-कोने से आए कांवरियों ने सुल्तानगंज स...