लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। भीख मांगने वाले असहाय, बेबस महिलाओं और पुरुषों को रेस्क्यू किया जाएगा। उनका अस्पतालों में इलाज होगा। उसके बाद आश्रय दिया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में तय हुआ कि बुधवार से टास्क फोर्स चार रूटों पर निकलेगी। लाचार, निराश्रित भीख मांगने वालों को चिह्नित कर उनको रेस्क्यू करेगी। बैठक में सबसे पहले जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वे से संबंधित रिपोर्ट पेश की। बताया कि कहां-कहां भिखारियों की बस्तियां चिह्नित की गई हैं। इसके बाद डीएम विशाख जी ने कहा कि बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। उनका स्कूलों में दाखिला करवाना है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जिनका कोई नहीं है। कोई आश्रय भी नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन रेस्...