संभल, जुलाई 17 -- जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में भीख से सीख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उम्मीद संस्था से डॉ. रैना शर्मा ने कार्यक्रम की प्रगति और अब तक की गई पहलों पर विस्तार से प्रस्तुति दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भीख मांगने वाले व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने पर बल देते हुए आरसेटी के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने की योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भीख मांगने वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल प्रवेश में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। इस दिशा में अधिकारियों को विशेष निगरानी और सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि भीख से सीख क...