जमशेदपुर, मार्च 5 -- उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत कार्यरत सभी घटकों के कामकाज की समीक्षा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में की। इसमें उन्होंने कहा कि जो बच्चे भीख मांगते पाए जाएं, उनकी और उनके माता-पिता की काउंसिलिंग करें। उपायुक्त ने कहा कि बाल संरक्षण बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी को सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान बाल कल्याण समिति से प्राप्त परित्यक्त बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण, एकल अभिभावक वाले बच्चे एवं अनाथ बच्चों को योजनाओं से आच्छादित करने, वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित बालिकाओं, महिलाओं के आवासन, विधिक सहायता, परामर्श और पुलिस सहायता जैसी सेवाओं की समीक्षा की गई। साथ ही, चाइल्ड लाइन की गतिविधियों के संबंध में एवं उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पक्षों ...