देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून। देहरादून में सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चे अब पदक विजेता बनने लगे हैं। प्रदेश के पहले आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभाग कर इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई अलकनंदा सदन ओवरऑल चैंपियन बना। डीएम सविन बंसल ने बताया कि सेंटर में भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, कूड़ा बिनते हुए रेस्क्यू किए गए बच्चे अब मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं। बच्चे अब शिक्षा के साथ खेल स्पर्धा से जुड़कर पदक विजेता बनकर उभर रहे हैं। कार्यक्रम में चारों सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसके बाद सभी छात्रों ने पीटी डिस्प्ले में अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया। स्वागत नृत्य भी कार्यक्रम का हिस्सा था। छात्रों द्वारा किया गया बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लिया लेमन रेस स्प...