अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के अलग-अलग इलाकों में भीख मांगने वाले पांच बच्चों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की टीम ने मुक्त करा दिया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला व बाल सुरक्षा संगठन के निर्देश के बाद भिक्षावृत्ति उन्मूलन, रोकथाम व बालश्रम रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को थाना एएचटी से प्रभारी निरीक्षक सरिता द्विवेदी ने टीम के साथ सूतमिल, सारसौल, बरौला, त्रिमूर्ति नगर, चांदमारी, नादा पुल, जलालपुर आदि स्थानों पर अभियान चलाया। इस दौरान त्रिमूर्ति नगर सुरक्षा विहार से पांच बच्चों को मुक्त कराया गया। सभी बरौला बाईपास के रहने वाले हैं। इनकी उम्र क्रमश: 12, 09, 03, 10 व 09 वर्ष है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पांचों बच्चों की काउ...