नई दिल्ली, मई 10 -- गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने भीख का कटोरा लेकर पहुंच गया है। आईएमएफ ने पाकिस्तान पर तरस खाते हुए एक अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ''प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी दिए जाने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी रणनीति की विफलता पर संतोष व्यक्त किया।''भारत ने जताई थी चिंता भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए आईएमएफ कार्यक्रमों के प्रभावी ढंग से लागू किए जाने पर चिंता जताई थी। भारत ने यह भी आशंका जतायी थी कि आईएमएफ के इस ऋण का दुरुपयोग राज्य प्रायोजित सीमापार आतंकवाद के लिए किया जा सकता है।2.3 डॉलर का कर्ज चाहता था पाक आईएमए...