लखनऊ, मई 9 -- भीख मांगने की प्रवृत्ति रोकने के लिए शहर में बड़ा अभियान चलने जा रहा है। इस दौरान यदि भीख मांगते हुए बच्चे पाए गए तो उनको चिह्नित करके स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। पूर्व में भी भीख मांगने में संलिप्त मिले वयस्क दोबारा दिखे तो उन पर मुकदमा दर्ज होगा। डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें प्रमुख 18 स्थान चिह्नित किए गए जहां अभियान चलाया जाना है। डीएम ने अभियान के लिए गठित टॉस्क फोर्स को पेट्रोलिंग करने और निगरानी रखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों और टास्क फोर्स की ओर से चिह्नित किए गए बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप का लाभ भ...