बिजनौर, अगस्त 1 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के गांव मुंढाला में शुक्रवार को एक महिला को भीख मांगते देख ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर घेर लिया। भीड़ ने महिला से मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उनसे बचाया। शहर कोतवाली के गांव मुंढ़ाला में एक महिला गांव में भीख मांग रही थी। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने शंका जताई कि महिला बच्चा चुराने की नीयत से गांव में घूम रही है। यह बात फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और महिला से पूछताछ करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची महिला को भीड़ से छुड़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...