औरैया, नवम्बर 17 -- नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा फोटो: 7 मृतक की फाइल फोटो। अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव भीखेपुर निवासी 38 वर्षीय सुदेश कुमार की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार तड़के मथुरा जिले के थाना मांट क्षेत्र में नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक और डीसीएम की जोरदार टक्कर में सुदेश की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुदेश अपनी खुद की डीसीएम चलाता था। रविवार सुबह करीब तीन बजे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ंत के बाद उसकी डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सुदेश केबिन में ही फंस गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, जिसके बाद गांव में मातम पसर गया। परिजन बताते हैं कि सुदेश दो दिन पहले ही गांव आया था और पर...