लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- कस्बे में बिजली बिल राहत योजना के तहत लगे कैंप में ओटीएस करके बिजली बिल जमा किए गए। 31 दिसंबर तक फुल छूट होने के कारण कैंप में उपभोक्ताओं की बिल जमा करने के लिए भीड़ लगी रही। इस दौरान बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए कटिघरा गांव का एक भी बकाया बिल जमा नहीं होने से पूरे गांव की लाइट काट दी। बिजली बिल राहत योजना के तहत एसडीओ गोला अभिषेक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर को कस्बा भीखमपुर चौराहे पर सुबह लगे कैंप में 205 ओटीएस रजिस्ट्रेशन हुए। इस दौरान 8 लाख 20 हजार बकाया बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया। साथ ही आसान किस्तों पर रजिस्ट्रेशन भी कराया। जेई डालेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि मितौली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत विशोखर के मजरा कटिघरा गांव में एक भी उपभोक्ता का बकाया बिल अभी तक जमा नहीं किया। इसलिए...