लखनऊ, फरवरी 25 -- लखनऊ। भीखमपुर के प्राथमिक स्कूल को नया रंग दिया गया। नेशनल पीजी कालेज के पास चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराया गया। यह सब इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ बारादरी ने किया। इस क्लब की मंगलवार को बैठक हुई जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें वर्ष 2024-25 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष मितुल रस्तोगी, वीसी दीपा सिंघल,एडीटर तनुश्री गुप्ता, सेक्रेटरी सुनीता डेम्बला समेत क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद रहीं। इस बैइक में आने वाले समय में किए जाने वाले प्रयासों पर भी लम्बी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...