सीवान, फरवरी 16 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर में शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदासजी की 648 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बौद्धिक मंत्रोंच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया फिर शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भीखपुर से शुरू होकर हाथी घोड़े बैंड बाजा आदि के साथ चैनपुर अंबेडकर चौक तक पहुंचा। वहां श्रद्धालुओं ने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा सभा में तब्दील हो गई। वक्ताओं ने कहा कि संतों में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का अपनी एक अलग पहचान है। उनका मानना था कि सभी मानव एक ही मिट्टी से बने हैं। सभी मानव का सृजन एक ही विधि और एक ही रास्ता से हुआ है। इंसानों में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है, सभी मानव एक समान है। वे ऊंच- नीच की खाई को खत्म करने के लिए निर...