सीवान, अगस्त 31 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के भीखपुर गांव के अकिदत मंदों ने आग पर चलकर मातम मनाया।इमामबाड़ा में शुक्रवार की देर रात सैकड़ो लोगों ने या हुसैन, या हुसैन की सदा लगाते हुए दहकते हुए आग के शोलों पर नंगे पैर चल मातम किया। सबसे पहले हाथ में अलम और दीनी किताब लेकर इसकी शुरुआत की गई। आग के मातम के पूर्व इमामबाड़े में एक से एक उलेमाओं द्वारा शहीद ए कर्बला का जिक्र किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे आलिम ए दीन जनान असगर मौलाई साहब ने कर्बला की शहादत और कर्बला के बाद हुए हजरत इमाम हुसैन अलै के परिजनों के साथ जुल्म की दास्तां को बयां किया। इस दौरान विभिन्न गांव खुजवा, हुसैनगंज, गोपालपुर, हसनपुरा, उसरी, मंद्रापाली, भीखपुर, बघौनी, भवराजपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, यूपी के विभिन्न इलाकों के लोग पहुंच मजलिस में हिस्सा लिया। ल...