सीवान, जुलाई 7 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर गांव में दो बड़े ताजिए का ताजिया जुलूस रविवार की दोपहर बाद निकला गया। ताजिया जुलूस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। अंजुमन आब्बासिया में बने 84 फीट ऊंची ताजिया व अंजुमन रिजविया में बने 80 फुट की ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। दोनों ताजियों का मिलान चौक पर मिलन होने के बाद उसे दाहा नदी तट पर कर्बला मैदान में ले जाया गया। जहां ताजियों का पहलाम किया गया। चौक से ताजिया उठाने के पहले खान मंजिल के पास से अलम के साथ जंजीरी मातम शुरू हुआ। इसमें छोटे - बड़े बुजुर्ग ने जंजीर से मातम करते हुए मिलन चौक पहुंचे। विधि - व्यवस्था को लेकर सीओ पंकज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार सहित अन्य इस दौरान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस रही चौकस सिसवन। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मोहर्रम को...