भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1, 2 पर अतिक्रमण हटाने में अब मात्र 1 दिन ही शेष बचा हुआ है। सोमवार को हुई बारिश के बाद लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। ऐसे लोग जिनका घर अतिक्रमण में तोड़ कर हटाया गया था। वे अभी भी उसी जगह पर जमे हुए है। लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण में हटाए गए लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था करेंगे। रेलवे और आरपीएफ की टीम ने अतिक्रमण हटाने की अंतिम मोहलत बुधवार तक दी है। भीखनपुर रेल गुमटी के रहने वाले जीवन कुमार राम ने बताया कि बारिश होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। गरीब लोगों को सिर छुपाने के लिए जगह नहीं मिल रहा है। अतिक्रमण खाली करने वाले लोगों को किराए पर भी मकान नहीं मिल रहा है। कई ऐसे लोग हैं जो प्लास्टिक टांग जीवन यापन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मा...