भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे भीखनपुर रेल गुमटी संख्या 1 और 2 के समीप भागलपुर अभियंत्रण विभाग और आरपीएफ की टीम ने जेसीबी के माध्यम से 25 झोपड़ी को हटा दिया। ये झोपड़ी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बना रखी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम को स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा। सात झोपड़ी को तोड़ने के बाद महिलाएं बच्चे जेसीबी के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए आए लोगों को पीछे हटना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के लिए आए दस्ता ने सबसे पहले पटरी किनारे अवैध रूप से बनी दुकान को हटाया। इसके बाद रहने वाली आवासीय झोपड़ी को हटाने का काम किया। तोड़ने से पहले आरजू-मिन्नत करते दिखे लोग अतिक्रमण हटाने आए दस्ता के सामने स्थानीय लोग नहीं तोड़ने...