भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1 और 2 पर दोहरी शंटिंग लाइन के निर्माण को लेकर खाली जगह से झाड़ियों को हटाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। अतिक्रमण हटाना रेलवे की टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। फिलहाल अतिक्रमण हटाने के लोग समय पर समय लें रहे हैं। कब तक अतिक्रमण खाली हो पाएगा। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस तरह के तमाम मामलों का अपडेट प्रतिदिन मालदा मुख्यालय से लिया जा रहा है। आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे की तीन टीम ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। इस जगह पर दो शंटिंग लाइन और अंडर पास और सबवे निर्माण को लेकर टेंडर भी हो चुका है। लेकिन अतिक्रमण बहुत बड़ी बाधा अभी भी बनी हुई है। आईओडबल्यू ओपी भगत ने बताया ने बताया कि खाल...