भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर में जमीन खाली कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। पिछले 20 दिनों से काफी प्रयास के बाद भी रेलवे की जमीन को खाली नहीं कराया जा सका। बावजूद शंटिंग यार्ड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जंगल-झाड़ हटाकर मिट्टी भरकर जमीन को समतल किया जा रहा है। 20 दिन पहले दो घंटे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लेकिन लोगों के आग्रह पर कार्रवाई बंद कर दी गई। साथ उन्हें जमीन खाली करने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई। समय मिलने के बावजूद लोगों द्वारा जगह खाली नहीं करने पर तीसरे दिन आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे अधिकारियों की टीम फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची। कार्रवाई शुरू होते ही भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाएं और बच्चों को आगे कर दिया गया।...