भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भीखनपुर गुमटी संख्या-2 मिश्रा टोला स्थित एक सरकारी मैदान को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सोमवार को अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू की। सदर डीसीएलआर अंकिता कुमारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जगदीशपुर के सीओ, वक्फ बोर्ड प्रतिनिधि और मुहल्ले के कई लोगों के समक्ष दायर परिवाद पत्र की जांच की गई। डीसीएलआर ने दोनों पक्षों से जुड़े लोगों से बात की और अपने-अपने दावे को लेकर उपलब्ध कागजात भी दिखाए। डीसीएलआर ने किसी भी टिप्पणी से इनकार किया है। कहा, जांच प्रतिवेदन से अपर समाहर्ता को जल्द अवगत कराया जाएगा। बता दें कि इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में इस जमीन को लेकर याचिका भी दायर की गई है। जिस पर सोमवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन इस मामले में अब 20 जून को सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...