भागलपुर, जून 15 -- भीखनपुर में रेलवे की कार्रवाई से परेशान लोगों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष भागलपुर। भीखनपुर गुमटी नंबर 1 और 2 के वार्ड संख्या 34, 35 एवं 36 के रेलवे लाइन किनारे से अतिक्रमण हटाने से परेशान और आक्रोशित लोगों से भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शनिवार को मिले। साथ में निगम पार्षद अमित कुमार ट्विंकल सहित अन्य भाजपा नेता भी थे। जिलाध्यक्ष ने लोगों से बातचीत की और वहां से जिलाधिकारी, डीआरएम मालदा डिवीजन, अंचलाधिकारी जगदीशपुर से बात कर इस समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया। कहा गया कि शहर के नाजदीक जमीन उपलबध करायी जाए, साथ ही रह रहे लोगों को पुनर्वास कराते हुए हटाया जाए। विकास कार्य एक साथ नहीं कर चरणबद्ध तरीके से किया जाय। अधिकारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...