मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना के भीखनपुर में शुक्रवार की शाम उषा देवी (45) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पति इंदल कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति की प्रताड़ना से आत्महत्या का मामला सामने आया। पुलिस की पूछताछ में मायके वालों ने बताया कि उषा की शादी वर्ष 2010 में इंदल से हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। बेटा बचपन से ही ननिहाल में रहता है। शादी के बाद उषा को पता चला कि इंदल नशेड़ी है। शराब पीने से मना करने पर मारपीट करता था। थाने में शिकायत के साथ गांव में पंचायती हुई, लेकिन वह नहीं सुधरा। मृतका के भाई अनिल कुमार ने पुलिस ...