भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भीखनपुर भट्ठा रोड में नाला एवं सड़क निर्माण के लिए दिया गया प्रस्ताव योजना शाखा की ओर से इंजीनियर को सौंप दिया गया है। अब जल्द ही नगर निगम के इंजीनियर स्थल निरीक्षण कर उसका प्राक्कलन तैयार करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि स्थानीय पार्षद ने यह प्रस्ताव दिया था, यह योजना पहले से बोर्ड में स्वीकृत है। प्राक्कलन तैयार होने के बाद स्थायी समिति की स्वीकृति से टेंडर की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी। भीखनपुर भट्ठा रोड त्रिमूर्ति चौक से इशाकचक की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क है। इस सड़क पर जलजमाव और सड़क की खराब स्थिति के कारण लोग कई वर्षों से परेशान हैं। स्थानीय लोग लंबे दिनों से सड़क और नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बर...