भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर। अब भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास अंडरग्राउंड रास्ता नहीं बनेगा। लोगों की सुविधा के लिए गुमटी नंबर दो और तीन के बीच रेलवे सड़क बनाएगी। जबकि भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास सबवे ही बनेगा। सबवे की लंबाई चौड़ाई में भी बदलाव किया गया है। अब 15 मीटर की जगह पांच मीटर लंबा और पांच मीटर इसकी चौड़ाई होगी। भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर दो के बीच शंटिंग यार्ड बनना है। शंटिंग यार्ड बनाने के लिए जमीन की घेराबंदी करने से भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के पास रास्ता बंद हो जाएगा। लोगों के आवागमन के लिए भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के पास अंडरग्राउंड रास्ता बनाने का रेलवे ने निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...