पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर। पताबोझी के बाद अब भीकमपुर में भी बाघ का खतरा बढ़ गया है। रविवार की रात बाघ ने गांव के बाहरी हिस्से में खेत में घूम रहे एक आवारा पशु पर हमला कर उसे शिकार बना लिया। सुबह खेत पर पहुंचे लोगों ने मृत पशु को देखा तो गांव में दहशत फैल गई। घटना की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। बराही रेंज से बाहर आया बाघ बीते कई दिनों से पताबोझी, ढकिया आदि गांवों में दहशत कायम किए है। एक दिन पहले गांव पताबोझी में बाघ ने खेत में आवारा पशु का शिकार कर दिया था। इसके बाद वहां पर निगरानी टीम को लगाया गया है। अब इस गांव के पास में ही बाघ ने रविवार की रात भीकमपुर में गेहूं के खेत में आवारा पशु को मार दिया। सुबह लोगों को जानकारी हुई तो दहशत फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्राम...