देवघर, जुलाई 22 -- मधुपुर। मंगलवार को मधुपुर क्षेत्र के भीएलई ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए चतरा के दिवंगत भीएलई शैलेंद्र सिंह की आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए उनके आश्रितों को उचित मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की है। संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि चतरा के भीएई शैलेंद्र सिंह ने किन कारणों से पंचायत भवन में आत्महत्या की, इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी भीएलई आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं हो। इसके पूर्व पंचायत शिफ्टेड भीएलई मो. अनवारूल हक,विक्की मेहरा, गुलामे मुस्तफा, मनोरंजन चुनियार,नौशाद अंसारी, एकरामुल अंसारी,विशाल दास, उपेन्द्र गोप समेत सभी पंचायत में कार्यरत भीएलई ने दिवंगत भीएलई स्व.शैलेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से उनके आश्र...