नई दिल्ली, जुलाई 26 -- दिल्ली-एनसीआर में उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात से मौसम करवट लेगा और बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा। आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा। हालांकि, शनिवार को भी कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं, रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह...