सासाराम, जून 24 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र की भीषणा गांव में मंगलवार को तुतला-भिसड़ा मार्ग पर योगी वीर बाबा स्थान के पास मधुमक्खियों के अचानक हमले में कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार को गांव के लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए जमा हुए थे। तभी बड़ी संख्या में भंवरों ने हमला बोल दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इनसे कैसे बचा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...