बरेली, मई 13 -- पुलिस ने भिल्लौर से ट्रक चोरी करने का खुलासा किया है। पुलिस ने दो ट्रक चोरों को पकड़ लिया है और उनके दो साथियों की तलाश में जुट गई है। चोरों ने ट्रक को पटियाला में 5 लाख में बेचा था। पुलिस ने उनसे एक लाख 70 हजार रुपये सहित ट्रक के कागज और तमंचे बरामद किए हैं। बीती 7 अप्रैल को भिल्लौर गांव से एक ट्रक चोरी हो गया था। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने इस ट्रक चोरी का खुलासा कर ट्रक चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनसे चोरी किए गए ट्रक के कागज, मोबाइल, दो तमंचे सहित एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए ट्रक चोरों ने पुलिस को अपने नाम मुजीम निवासी ग्राम मुरारपुर थाना भोजीपुरा और रिजवान निवासी ग्राम जादौपुर थाना भोजीपुरा बताए हैं। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथ...