बहराइच, सितम्बर 26 -- तेजवापुर, संवाददाता। । बौंडी थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बौंडी थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी श्यामलाल गुप्ता का छोटा बेटा वेद प्रकाश (30) वर्षीय जो गुरुवार दोपहर से घर से गायब था‌। काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घर के ही पीछे पूरब में कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते - खेलते उन सबकी नजर पेड पड़ पड़ी तो दौड़कर के घर के लोगों को बताया तो मौके पर परिवारजन पहुंचे तो देखा कि भिलोर के पेड पर गमछा लट रहा था। थोडा आगे बढ़े तो नहर में वेद प्रकाश के गले में गमछा कसा हुआ था। और मृत्यु अवस्था में पड़े थे। इसे देखकर परिजन में कोहराम मच गया। मृतक के दो बेटा भी है। परिवारजन ने इस...