अलीगढ़, जुलाई 18 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना के के अंतर्गत बुधवार-गुरुवार की रात करीब 3 बजे ग्राम पंचायत भिलावली में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी दीपा देवी (पत्नी पिंटू शर्मा) अपने दो बेटों, देव और गोपाल, के साथ सो रही थीं, जब उनके जर्जर मकान की छत का गाटर-पटिया और ऊपरी कमरा अचानक ढह गया। हादसे में दीपा को सिर में गंभीर खुली चोट और पैर की एड़ी में फ्रैक्चर हुआ, जबकि दोनों बच्चों की नाक की हड्डी टूट गई और कई जगह गहरी चोटें आईं। दीपा का परिवार कच्चे-पक्के मिश्रित जर्जर मकान में रहता था, जो बारिश के कारण पहले ही कमजोर हो चुका था। रात के सन्नाटे में छत की बल्लियां और गाटर टूटकर गिर पड़े, जिससे परिवार मलबे में दब गया। पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला और परिजन इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ ले गए। घटनास्थ...