देहरादून, अगस्त 26 -- भिलाडू पंप हाउस स्थित एक मकान के पीछे बना बाथरूम व पुश्ता ढह गया है। इससे मकान को खतरा पैदा हो गया। स्थानीय सभासद रणवीर कंडारी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने निरीक्षण किया है। मसूरी कैंपटी रोड पर भिलाडू पंप हाउस स्थित एक पुश्ता ढहने से मकान का बाथरूम पूरी तरह से ढह गया। वहीं मकान को भी खतरा पैदा हो गया। स्थानीय सभासद रणवीर कंडारी ने बताया कि अगर बारिश अधिक होती है तो मकान को भी खतरा पैदा हो सकता है। यह मकान जगत सिंह का है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाय। सूचना पर प्रशासन की ओर से गोंविद नेगी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना की जानकारी एसडीएम को दी,ताकि शीघ्र मुआवजा मिल सके। दूसरी ओर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से लगा रोड का पुश्ता बारिश के चलते लगातार गिर रहा है व पुश्ते के उपरी ...