बोकारो, मार्च 2 -- भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025 में बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने भिलाई स्टील प्लांट टीम को लगातार दो सेट में पराजित कर पहली बार प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक सह चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वरीय अनुभवी व युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित बोकारो स्टील प्लांट की मजबूत वॉलीबॉल टीम ने अपराजित रहते हुए प्रतियोगिता के शुरूआती दौर में अपने ग्रूप में दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट व सेल, कॉरपोरेट ऑफिस, नई दिल्ली की टीमों को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि सेमीफाइनल में इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में स्थान बनाया। प्रतियोगिता के फाईनल में मेजबान भिलाई इस्पात संयंत्र की अनुभवी टीम को भी लगातार दो सेट में 25-01 व 25- 14 अंक से ...