भिलाई, अप्रैल 13 -- छत्तीसगढ़ के भिलाई से बुलडोजर एक्शन की खबर सामने आई है। गौतम नगर खुर्सीपार इलाके में निगम ने अतिक्रमण पर एक्शन लेते हुए करीब 60 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलाया। निगम की टीम ने ये कार्रवाई सीवरेज लाइन के ऊपर बने घरों पर की है। इस मामले पर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने निगम अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पहले ही बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। इसके हिसाब से टीम पहुंची और मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया। लेकिन, वहां मौजूद जनता द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक ने इस पर जनता का समर्थन करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि सुबह सुबह बिना मुनादी कराए, बिना किसी प्रभावित को...