जमशेदपुर, अगस्त 11 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाईपहाड़ी हाट मैदान स्थित दुर्गा मंडप के सामने रविवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई। इसमें लोगों ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्य अतिथि और झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि मंत्री के स्वास्थ्य में पहले की अपेक्षा सुधार है। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, जाहेरथान और गुरुद्वारों में की जा रही प्रार्थनाओं का असर दिखने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्री जल्द स्वस्थ होकर सबके बीच आएंगे। कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता मोहन कर्मकार, पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता, जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी, झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, अजय रजक, मोहम्मद सामद और अवतार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हि...