जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान गालुडीह में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जनसभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को भिलाईपहाड़ी गाँव के कलाकार सूरज चालक ने अपने हाथों से बनाए गए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र को भेंट किया। सूरज चालक ने बताया कि उन्होंने यह चित्र दिशोम गुरु के निधन के बाद उनकी स्मृति में बनाया था, लेकिन उसे व्यक्तिगत रूप से सौंपने का अवसर अब जाकर मिला। उन्होंने कहा - "मैंने यह चित्र केवल गुरुजी की याद में नहीं, बल्कि झारखंड की उस आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया है, जिसने हमें अपनी पहचान और अधिकारों की लड़ाई सिखाई।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...