टिहरी, मई 21 -- भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार सब्जी,फल और फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घनसाली की कोटी फैगुल पट्टी स्थित बनचुरी, इंद्रोला,गोजिया सहित आधा दर्जन गांवों में मंगलवार शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीण गौरव राजपूत ने बताया कि ओलावृष्टि से गेंहू, आलू, मटर, बीन सहित चुलू, खुमानी, अखरोट, माल्टा, नींबू, आड़ू, आदि के फलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण अषाढ़ सिंह रावत, कलम सिंह, पूर्ण सिंह, मकान सिंह रावत, मान सिंह, मनोज सिंह आदि ग्रामीणों की फसलों को नुकसान है। जिसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। तहसीलदार हरीश जोशी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर राजस्व उप निरीक्षक ...