टिहरी, सितम्बर 12 -- सड़क सुरक्षा के तहत मोटर मार्गों पर स्थित पुलों की स्ट्रेंथिंग (उच्चीकरण) के लिए प्रदेश सरकार ने लोनिवि सहित अन्य निर्माण विभागों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधीन 8 पुलों को क्लास-बी से क्लास-ए में उच्चीकरण के लिए प्रथम चरण के कार्यों की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। लोनिवि घनसाली के ईई दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि गत दिवस संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में उनके डिवीजन के अधीन 8 पुलों के उच्चीकरण की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए प्रथम चरण में 37 लाख 79 हजार के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में 10-10 हजार कुल 80 हजार रुपये की टोकन मनी जारी की गई है। बताया कि उत्तरकाशी-लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा राज्य मार्ग के किमी 72.8 पर पूर्व में निर्मित 7.50 मीटर स्पान क्लास बी लोडि...