टिहरी, अक्टूबर 1 -- बीते जुलाई और अगस्त माह में अतिवृष्टि और बादल फटने से भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ बूढाकेदार और भिलंगना पट्टी क्षेत्र के कई सड़कों को नुकसान पहुंचा था। धनराशि के अभाव में इन सड़कों की अभी तक मरम्मत और अन्य सुधारीकरण कार्य नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को क्षतिग्रस्त तीन मोटर मार्गों के निर्माण के लिए धनराशि आवंटन करने को पत्र भेजा है। बता दें कि भारी बारिश के कारण भिलंगना ब्लॉक की कई सड़कें भूस्खलन के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। वाप्कोस और पीएमजीएसवाई की इन सडकों की मरम्मत के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि की जरूरत है। जिससे इन सड़कों को जल्द से जल्द खोला जा सके। डीएम ने तीन सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए 4 करोड़ 20 लाख 14 हजार र...