बहराइच, जनवरी 1 -- कैसरगंज के भेड़िया प्रभावित गांवों में कुछ गांव ऐसे हैं जहां भेड़िए का हमला बार बार हुआ है। भिरगूपुरवा में भेड़िए के हमले कई बार हुए। इनमें अधिकतर गम्भीर रहे। हमले में एक मौत भी इसी गांव के पास हुई है। लगातार तीसरे दिन इसी गांव में भेड़िया की लोकेशन मिलने से वन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि भेड़िए का कोई कुनवा इसी गांव के आसपास है। क्योंकि अब तक यह तीसरा भेड़िया है जो मारा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भेड़िए के कुनबे में चार से छह भेड़िए रहते हैं। अब तक तीन मारे जा चुके हैं लेकिन अभी और होने की संभावना है। अगर मांद मिल जाती है तो वन विभाग के लिए यह बड़ी कामयाबी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...