अंबेडकर नगर, अक्टूबर 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का सीधा असर देखने को मिला है। जलालपुर मुख्य मार्ग से भियांव दरगाह तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली की प्रकाशित खबर के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने सफाई देते हुए बताया कि सड़क निर्माण का स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है और मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अमितेश कुमार ने जानकारी दी कि भियांव दरगाह मार्ग की मरम्मत व निर्माण को प्राथमिकता में रखा गया है। विभाग की ओर से तैयार किया गया स्टीमेट भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जलालपुर-रफीगंज मुख्य मार्ग से ब्राह्मण पट्टी होते हुए भियांव दरगाह तक जाने वाली यह सड़क बीते तीन सालों से पूरी त...