अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के सरकारी दावों और निर्देशों के बावजूद जलालपुर मुख्य मार्ग से ब्राह्मणपट्टी होते हुए भियांव दरगाह को जोड़ने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बदहाली की मार झेल रही है। स्थिति यह है कि सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क गड्ढों में है या गड्ढे सड़क में। स्थानीय लोगों के साथ-साथ भियांव दरगाह पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। आए दिन राहगीर इस जर्जर सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरने से परेशानी और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इस मार्ग की कोई मरम्मत नहीं हुई। जब कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों चार पहिया वाहन समेत अन्य वाहन व पैदल लोगों का गुजर होता है,...