अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। बारिश न होने से खेतों में भले ही धूल उड़ रही हो मगर जल निकासी की समस्या के चलते सड़कें जलमग्न हैं। जी हां! ग्राम सभा भियांव में कई स्थानों पर नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मांग के बावजूद नाली की सफाई व जलनिकासी का उचित प्रबंध ग्राम प्रधान की तरफ से नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सबसे खराब हालत ग्राम प्रधान के घर के निकट ही बनी हुई है जहां भियांव रफीगंज मार्ग पर साल के बारह महीने राम पाल पांडेय के घर के सामने नाली का पानी सड़क पर भरा रहता है, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां जलनिकासी का कोई प्रबन्ध ही नहीं है। नाली की सफाईं नहीं होती, न ही इसके पानी के निकास का इंतजाम हुआ। अब ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध करने का ...