अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अब कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहेगा। इसी क्रम में विकास खंड भियांव की ग्राम सभा सेमरा में दर्जनभर से अधिक घरों में रोशनी पहुंचाने के लिए विद्युतीकरण कार्य शुरू किया गया। इस कार्य की जिम्मेदारी पायनियर कम्पनी को सौंपी गई है। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ नेवादा सज्जाद अली, जेई उपकेंद्र रफीगंज राघवेन्द्र प्रसाद, संस्था के कर्रार हुसैन, अजय कुमार और भीम सिंह वर्मा ने कार्य का शुभारंभ किया। विद्युतीकरण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। एसडीओ सज्जाद अली ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत चिह्नित गांवों में शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर अश्वनी कुमार, अरमान, शिवम त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, विपिन सिंह और राणा प्रताप तिवारी ...