बहराइच, जुलाई 13 -- शहर से खत्म नही हो रहा जाम से झाम का मसला थाने के बारकोड दर्ज होने पर भी दूसरे इलाकों में संचालन बहराइच, संवाददाता। अति घनी आबादी वाले शहर में हर प्रमुख मार्ग पर पूरे दिन जाम लगा रहता है। इसकी वजह पड़ोसी जिले के भिनगा, जमुनहा व गिलौला इलाके से आने वाले ई रिक्शा बने हुए है। मई में चले विशेष ई रिक्शा सत्यापन अभियान का कोई असर नही दिख रहा है। रूपईडीहा बहराइच हाईवे के भी यही हालात है। शहर का दरगाह थाने से छावनी चौराहे पर सुबह से रात तक बार बार जाम की स्थिति बनती है। जिसकी वजह से डिगिहा से लेकर मेडिकल, नानक चौक, पानी टंकी चौराहे तक जाम के हालात बन जाते है। छावनी पर जाम की स्थिति में चांदपुरा रोड, चौक बाजार घंटाघर रोड की भी यही स्थिति रहती है। झिंगहा घाट पुल की ओर, तिकोनी बाग पुलिस चौकी से रोडवेज बस स्टैंड, गुरूद्वारा श्री ग...